हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई झारखंड के नए CM होंगे

ED ने हेमंत सोरेन को बुधवार को साढ़े सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें हिरासत में लेकर रात सवा आठ बजे CM हाउस से राजभवन पहुंची 

81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 हैं। 43 विधायक चंपई के साथ राजभवन गए थे। जबकि, उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। 

दोपहर 1:15 बजे ED के 7 अफसर CM हाउस पहुंचे। इस दौरान झामुमो और गठबंधन के विधायक CM हाउस में ही मौजूद रहे। 

इस बीच सत्ता समर्थक विधायक दो बसों से राजभवन पहुंचे। हालांकि, पांच मिनट बाद ही उन्हें राजभवन से बाहर भेज दिया गया। 

Like Save and share

चंपई सोरेन समेत पांच विधायकों को राजभवन में एंट्री दी गई। इसी बीच ED की हिरासत में हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे। 

इस्तीफे के बाद राजभवन से टीम हेमंत को रांची के ED ऑफिस ले गई। यहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया। 

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद बुलाया है। 

For More Stories